गुरुग्राम (एकता): दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि ‘हुडा सिटी सेंटर’ की पहचान अब गुरुग्राम सिटी सेंटर से होगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार डीएमआरसी ने अब इसका नाम बदलने का फैसला लिया है। बता दें कि मेट्रो ने मोबाइल क्यूआर टिकट के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप की शुरुआत की। जिससे अब यात्रियों को सफर में कोई परेशानी नहीं आएगी।
इस एप की सहायता से यात्री अपने फोन से मोबाइल क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं। इसकी सहायता से उनका समय भी बच सकेगा। जानकारी के मुताबिक अब यात्री टिकट के लिए फोन में यूपीआई, क्रेडिट-डेबिट कार्ड और वॉलेट भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा, इस ऐप में ट्रैवल प्लानर, किराया, स्टेशन की जानकारी स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अन्य यात्री सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यह ऐप एंड्रायट और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।