Home Haryana हरियाणा में अगले 2 दिन बारिश-आं+धी के आसार, जानें कैसा रहेगा मौसम...

हरियाणा में अगले 2 दिन बारिश-आं+धी के आसार, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

135
0

अंबाला (एकता): हरियाणा में पिछले काफी दिनों से मौसम करवट बदल रहा है। बता दें कि अगले 2 दिनों में हरियाणा समेत कई हिस्सों में बारिश-आं+धी के आसार हैं। साथ ही ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी अल+र्ट जारी है। 31 मई तक कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब हो सकता है।

हरियाणा में मंगलवार को भी कुछ इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। गौरतलब है कि सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे से पहले के 24 घंटे में सभी जगह तेज बारिश और आं+धी चली। विभाग ने लोगों को घर से निकलने से पहले सावधानी बरतने को कहा है। बारिश के समय लोगों को पेड़ के नीचे के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए। क्योंकि तेज हवा के कारण पेड़ कभी भी नीचे गिर सकते हैं। बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here