हिसार (एकता): हिसार में एक खौफनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है, जहां गाड़ी पलटने से 6 युवकों की मौत हो गई। मीडिया सूत्रों के अनुसार हादसा देर रात नीम अड्डा के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित गाड़ी पेड़ और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए खेत किनारे जाकर पलटी।
हादसे के समय सभी युवक शादी समारोह में गए थे जो रात को वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए। जिसके बाद राहगीरों ने मृतकों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला। युवकों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। परिजन सदमे में हैं। आदमपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है।