रेवाड़ी (अंकुर कपूर): कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश जन-जन तक पंहुचाने के लिए रेवाड़ी के कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की शुरुआत की। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का बजट हरियाणा के विशेषकर रेवाड़ी के लिए निराशाजनक रहा। क्योंकि इस बजट में रेवाड़ी के माजरा में बनने वाले एम्स का जिक्र तक नहीं किया गया, लेकिन वास्तविकता तो यह है कि 2024 में रेवाड़ी के एम्स के निर्माण कांग्रेस के हाथों ही होगा, जिसमें कोई संशय नहीं।
उन्होंने प्रदेश में सरपंचों द्वारा किए जा रहे ई-टेंडरिंग के विरोध के सवाल पर कहा कि प्रदेश में सरकार पंचायती राज को कहीं न कहीं कमजोर करना चाहती है जो उचित नहीं। सरकार को चाहिए कि वह सरपंचों की बात सुने ओर जल्द से जल्द उनकी समस्या का निराकरण करे। उन्होंने रेवाड़ी नगरपरिषद में हो रहे व्याप्त घोटालों पर कहा कि साढ़े आठ करोड़ के नगर परिषद के बकाया बिजली बिल के कारण बिजली विभाग ने परिषद का बिजली कनेक्शन काट दिया, जहां असज की तारीख में श्मशान घाट से उठाकर लाए गए जनरेटर से नगर परिषद में बिजली चल रही है जो बड़े ही शर्म की बात है।