फरीदाबाद (एकता): हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार सेक्टर 23 संजय कॉलोनी में कार सवार ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है और दूसरे की दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी फरवरी में मृतक अंकित की शादी तय हुई थी।
बता दें कि घटना पिछली 14 जनवरी देर रात की है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज अब सामने आई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि कार चालक ने टक्कर मारने के बाद दो बार अंकित के ऊपर कार चढ़ाई। घायल अंकित की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला नहीं दर्ज कर रही। आरोपी फरार बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।