अंबाला (अंकुर कपूर): अंबाला में लगभग पिछले 2 साल से पंडित केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जनता को फ्री मेडिकल संबंधित सुविधाएं प्रदान की जा रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करवाने के लिए फर्स्ट इन क्लास के जरिए फ्री कोचिंग भी दी जाती है।
इसी कड़ी के चलते रविवार को अंबाला के लाजपत नगर में इस कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें अंबाला की मेयर शक्ति शर्मा शिरकत करने पहुंचे। वही कैंप में आए लोगों ने भी मेयर शक्ति रानी शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सुविधा उन्हें मुफ्त में दी जा रही है, जिसका काफी ज्यादा फायदा हो रहा है और इलाज के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी जा रही है।