Home Crime भिवानी में पुलिस थाने के सामने 50 वर्षीय व्यक्ति ने पैट्रोल छिड़कर...

भिवानी में पुलिस थाने के सामने 50 वर्षीय व्यक्ति ने पैट्रोल छिड़कर खुद को लगाई आग

125
0

भिवानी (अंकुर कपूर): भिवानी जिले में स्थित लोहारू पुलिस थाने के सामने 50 वर्षीय व्यक्ति ने पैट्रोल छिड़कर खुद को आग लगा ली। मीडिया सूत्रों के अनुसार घटना में पीड़ित व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। हैरानी की बात यह है कि आधे घंटे तक पीड़ित व्यक्ति और उसका परिवार मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन पुलिस थाने से कोई बाहर नहीं निकला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला सामान्य अस्पताल भिवानी रेफर कर दिया गया।

चिकित्सकों के अनुसार पीड़ित करीब 50 फीसदी से अधिक झुलसा हुआ था। थाना प्रभारी विद्यानंद से मिली जानकारी के अनुसार गांव बड़दु धीरजा निवासी एक महिला रेखा पत्नी सुरेंद्र सिंह ने पुलिस थाने में अपने पति के चचेरे भाई की पत्नी के खिलाफ किसी प्लाट के मामले में मारपीट करने की शिकायत दी हुई थी। जिसके लिए पुलिस ने गांव में जाकर तफ्तीश भी की थी और गुरुवार को दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया हुआ था। गांव के लोगों के साथ पुलिस की बातचीत चल रही है।

जानकारी के अनुसार इसी दौरान रेखा का पति अपने बच्चों व पत्नी के साथ पुलिस थाने से बाहर आ गया और बाहर आकर पैट्रोल छिडक़र आग लगा ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। घायल सुरेंद्र सिंह को भिवानी रेफर किया गया है। उसके बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस थाने के सामने करीब आधे घंटे तक मानवता को शर्मसार होते देखा गया और लोग पुलिस थाना कर्मियों को कोसते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here