गुरुग्राम (कमल कुमार कंसल): हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की प्रॉपर्टी को जमींदोज किया गया। नाहरपुर रुपा गांव स्थित हंस एनक्लेव में गैंगस्टर की प्रॉपर्टी को ध्वस्त कर दिया गया। तोड़-फोड़ की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

गैंगस्टर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की जमीन पर कब्जा कर मकान बना रखा था। हरियाणा में गैंगस्टर के खिलाफ शुरू हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई में कौशल चौधरी का नाम सबसे पहले है। कौशल चौधरी ने सरकारी जमीन पर मकान बनाए थे। लॉरेंस के दुश्मन पर 40 से ज्यादा केस है।
