पलवल, 12 April-कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को प्रदेश सरकार द्वारा 4 करोड़ रूपये कैश और HSVP में एक प्लॉट दिए जाने के फैसले का खेल मंत्री गौरव गौतम ने स्वागत किया है.
सीएम ने विनेश से किया वायदा पूरा किया
गौरव गौतम ने कहा सीएम ने अपना वायदा निभाया है.विनेश चाहती तो तीनों केटेगरी ले सकती थी, लेकिन उन्हें नौकरी और प्लॉट के बारे में कहा गया, सरकार की खेल नीति बहुत अच्छी है .सरकार खिलाड़ियों के हितों को लेकर काम कर रही है