Home Crime चीका राइस मिल अकाउंटेंट को उठाया गया, मामला पुलिस जांच में

चीका राइस मिल अकाउंटेंट को उठाया गया, मामला पुलिस जांच में

6
0

गुहला चीका  |  पंजाब नंबर की थार गाड़ी में सवार होकर आए दो आरोपियों ने चीका के जिंदल ओवरसीज राइस मिल के अकाउंटेंट सुरेंद्र सिंह का दिन-दिहाड़े अपहरण कर लिया। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक आरोपी फरार हो चुके थे।

मामला क्या है?

सुरेंद्र सिंह ने चीका थाने में शिकायत दी कि पंजाब के धुरी शहर के अरुण और हरदीप सिंह ने 8 अगस्त को उनकी फर्म से चावल खरीदा था। इसके लिए उन्होंने 3.50 लाख रुपए का चैक दिया था, जिसका भुगतान 30 अगस्त को होना था। जब चैक बैंक में जमा किया गया, तो पर्याप्त रकम न होने के कारण वह बाउंस हो गया।

मिल मालिक शीशपाल जिंदल के अनुसार, पैसे की मांग करने पर आरोपियों ने 9 सितंबर को समाना (पंजाब) बुलाया। वहां उन्होंने पैसे देने के बजाय चैक वापसी का दबाव बनाया।

अपहरण की घटना

आज फिर पैसे लेने के लिए बुलाने पर सुरेंद्र सिंह ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने थार गाड़ी में उसे जबरन बाहर बुलाकर गाड़ी में डाल लिया और पंजाब की ओर ले गए। रामनगर में आरोपियों ने उसके हाथ में साढ़े 3 लाख रुपए दिए और चैक फाड़ लिया। इसके दौरान आरोपियों ने अपने मोबाइल में रुपए देने और चैक लेने का वीडियो भी बना लिया। घटना के बाद आरोपियों ने पैसे लेकर सुरेंद्र सिंह को गाड़ी से उतार दिया और फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

चीका थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here