Home Ambala कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात

18
0

Ambala, 31 August-अंबाला में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 125वां एपिसोड सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दुनिया के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो हर महीने देश की उपलब्धियां और प्रगति सीधे जनता के साथ साझा करते हैं।

अंबाला में आयोजित इस कार्यक्रम में अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की तरक्की और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। 125वें एपिसोड में पीएम मोदी ने सबसे पहले बरसाती आपदा पर संवेदना जताई और उन जवानों, अधिकारियों व संस्थाओं की सराहना की जिन्होंने लोगों की मदद की।अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस पहल से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि जिस कश्मीर में कभी आतंकवादियों की गोलियां गूंजती थीं, आज वहां खेल मुकाबलों में तालियां गूंजती हैं। धारा 370 हटाकर कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा गया है, जिससे खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ा है।पीएम मोदी ने एपिसोड में सौर ऊर्जा पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि सूर्य हमारे देश पर विशेष कृपा करता है और हमें इसका अधिकतम उपयोग करना चाहिए। सरकार 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को 100 किलोवाट तक का सोलर कनेक्शन लगाने पर 1.10 लाख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here