फरीदाबाद | बल्लभगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां सात बदमाशों ने मिलकर एक युवक की बर्बरता से हत्या कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर सनसनी फैला दी।
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। आरोपियों ने पहले आकाश का अपहरण किया और फिर उसे एक सुनसान इलाके में ले जाकर बुरी तरह पीटा। हमलावरों ने मारपीट की पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड की और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
घायल हालत में आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस जघन्य वारदात की जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।