Home Business/Education फतेहाबाद के छात्र रितिक ने री-चेकिंग के बाद बदली किस्मत, 10वीं में...

फतेहाबाद के छात्र रितिक ने री-चेकिंग के बाद बदली किस्मत, 10वीं में बने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता

108
0

फतेहाबाद | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले किसान सुरेश कुमार के बेटे रितिक ने री-चेकिंग के बाद बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फिजिकल एजुकेशन विषय की दोबारा जांच में उसे 4 अतिरिक्त अंक मिले, जिससे उसके कुल अंक 493 से बढ़कर 496 हो गए। इसके साथ ही रितिक प्रदेश में द्वितीय स्थान पर पहुंच गया है।

रितिक इस समय मेडिकल स्ट्रीम में आगे की पढ़ाई कर रहा है। छात्र और एसबीएस स्कूल खाबड़ा कलां के प्रिंसिपल विकास लोयल ने बताया कि पहले रितिक के कुल 493 अंक थे। फिजिकल एजुकेशन में उसे पहले 95 अंक मिले थे, जबकि विज्ञान में 96 अंक होने के कारण वह टॉप पांच विषयों में शामिल था।

री-चेकिंग के बाद फिजिकल एजुकेशन में उसके अंक बढ़कर 99 हो गए। ऐसे में विज्ञान की जगह फिजिकल एजुकेशन को टॉप विषयों में शामिल किया गया और रितिक के कुल अंक 496 हो गए। रितिक को हिंदी, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और फिजिकल एजुकेशन में 99-99 अंक और गणित में पूरे 100 में से 100 अंक मिले हैं। इस उपलब्धि से रितिक के परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों और स्कूल प्रबंधन ने उसकी मेहनत और लगन की सराहना की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here