Home Haryana अनिल विज ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की सराहना, जयराम रमेश और...

अनिल विज ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की सराहना, जयराम रमेश और संजय राउत पर कसा तंज

69
0

चंडीगढ़ | हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के भाषण ने 140 करोड़ भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर और बाहर एक ही समुदाय के लोग जो बोल रहे थे, उनका मुँह बंद कर दिया है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और ऑपरेशन सिंधुर में भी आतंकवादियों के ठिकानों और उनके गिरोहों पर ही ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो सीजफायर हुआ है, वह युद्धविराम नहीं है। युद्धविराम तब होगा जब पाकिस्तान के सभी आतंकवादियों का सफाया कर दिया जाएगा। विज आज पत्रकारों से बात कर रहे थे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश पर निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुप रहने के आरोप पर अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जयराम को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा, वह उन्हें पता है, लेकिन ट्रंप के बयान के बारे में जयराम को ज्यादा जानकारी है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति सबकी अपनी-अपनी होती है। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताया कि इस लड़ाई का उद्देश्य क्या है, और जब प्रधानमंत्री का संबोधन हो रहा था, तब शहरों में कर्फ्यू था, और लोग टीवी के सामने खड़े हो गए थे।

संजय राउत के बयान पर अनिल विज का पलटवार

शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे लोगों का इलाज जनता ही करती है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को गर्व हो रहा है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस युद्ध की अगुवाई की है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है। विज ने कहा कि अगर उन्हें यह न पसंद आए तो बाथरूम में जाकर उलटी करें, लेकिन सार्वजनिक रूप से इसे क्यों दिखाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here