Home Ambala भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे ने 20 ट्रेनों का संचालन रोका, सुरक्षा...

भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे ने 20 ट्रेनों का संचालन रोका, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

108
0

अंबाला  | भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने अंबाला से अमृतसर, जम्मू और श्री वैष्णो देवी कटरा की ओर जाने वाली 20 ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है।

रेलवे द्वारा जारी सूची के मुताबिक, कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकने का निर्णय लिया गया है। पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की संभावनाओं के मद्देनज़र, भारत ने राजस्थान, पंजाब, जम्मू और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है।

अंबाला मंडल ने जम्मू, अमृतसर और चंडीगढ़ जाने वाली सभी कोचिंग ट्रेनों को अगली सूचना तक कुरुक्षेत्र स्टेशन पर समाप्त करने का आदेश दिया है। इस दौरान, जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here