हरियाणा,1 मार्च – हरियाणा शिक्षा विभाग की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है. हरियाणा शिक्षा विभाग के मंत्री और अधिकारी हर बार की तरह नकल रहित परीक्षा के दावे कर रहे हैं,लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नकल को रोकने के दावे हवा हवाई होते हुए नजर आ रहे हैं.पलवल जिले के कई सेंटरों से ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाओगे, जहां आज दसवीं के मेथ के पेपर में जमकर नकल चली।
बता दे कि हरियाणा शिक्षा विभाग की बोर्ड की परीक्षा चल रही है.शुक्रवार को दसवीं कक्षा का गणित का पेपर था, तो नकलची नकल करने से बाज़ नहीं आ रहे है.इसका अंदाजा जिले में कई जगहों से आई इन तस्वीरों को देख कर लगा सकते हैं कि कैसे नकल करवाने के लिए स्कूलों की छतों पर और दीवार फांदते हुए युवक नजर आ रहे हैं, लेकिन यहां पर मौजूद पुलिस कर्मी भी हाथ पर हाथ रखे बैठे है और उनके रहते ये नकल हो रही है।गौरतलब है कि हरियाणा शिक्षा विभाग की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है, और हरियाणा शिक्षा विभाग के मंत्री और अधिकारी हर बार की तरह नकल रहित परीक्षा के दावे कर रहे हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नकल को रोकने के दावे हवा हवाई होते हुए नजर आ रहे हैं.