कुरुक्षेत्र, 27 फरवरी –कुरुक्षेत्र पुलिस की सीआईए-1 की टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को काबू किया है।आरोपी की पहचान कुरुक्षेत्र के शाहाबाद की जैलदार कॉलोनी निवासी सूरज उर्फ गोलू के रूप में हुई है।आरोपी सूरज ने मामूली कहासुनी होने पर ईंट से वार करके युवक की ह.त्या की थी।
पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया गया ये
पुलिस के मुताबिक, 23 नवंबर 2024 को शाहाबाद की माया कॉलोनी निवासी धर्मबीर ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया था कि उसके छोटे भाई सतीश कुमार की लगभग 10 साल पहले शादी हुई थी, जिसका बाद में तलाक हो गया था।वह 20 नवंबर को कंपनी से गाड़ी लेकर रुदरपुर उत्तराखंड गया हुआ था। वहां से 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे वह शाहाबाद वापस लौटा।उसने देखा कि शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी खड़े थे। जब वह पुलिस वालों के पास गया तो देखा कि उसका भाई सतीश खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसके भाई के सिर पर चोटे लगी हुई थी.शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके भाई की हत्या की गई है।मौके पर पहुंची शाहाबाद थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने इस मामले की जांच सीआईए-1 को सौंपी थी।सीआईए-1 इंचार्ज सुरेंद्र सिंह की टीम ने इस मामले की जांच करते हुए आरोपी सूरज उर्फ गोलू को काबू कर लिया।
मामूली कहासुनी पर रंजिश के चलते कर दी थी ह.त्या
सीआईए इंचार्ज ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में मामूली झगड़े की बात सामने आई है। आरोपी मृ.तक को पहले से जानता था। कुछ समय पहले आरोपी से मृतक की कहासुनी भी हुई थी, जिसको लेकर आरोपी रंजिश रखने लगा था।आरोपी ने मौका पाकर मृतक की ईंट मारकर ह.त्या की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी है।