कुरुक्षेत्र, 25 फरवरी –जिला पुलिस निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र वरुण सिंगला के दिशा निर्देशानुसार थाना सदर थानेसर एरिया दिन मंगलवार को थाना कृष्णा गेट व थाना केयूके एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम व आरएएफ की टीम ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की ।
पुलिस के पुख्ता प्रबन्ध.. जिलाभर में नाकाबंदी
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 मार्च 25 को जिले में निकाय चुनाव होने निश्चित हुए हैं। जिला कुरूक्षेत्र में निकाय चुनाव-2025 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए देर शाम सोमवार व मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने आरएएफ के जवानों के साथ मिलकर थाना सदर थानसेर एरिया, थाना कृष्णा गेट व थाना केयूके एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना सदर थानेसर प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह, थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक जगदीश टामक व थाना केयूके प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस की टीमों का फ्लैग मार्च थाना सदर थानेसर एरिया के सैक्टर-5, सैक्टर-3, पीपली, बीड पीपली, देवीदास पुरा, पीपली चौंक व पुलिस लाईन एरिया, थाना कृष्णा गेट एरिया मैन बाजार थानेसर, पुराना बस अड्डा, सैक्टर-17 रोटरी क्लब, न्यू कालोनी अमीन रोड व सुभाष मंडी तथा केयूके थाना के ब्रह्म सरोवर, चनारथल रोड, अनाज मंडी, सलारपुर रोड, शांति नगर आदि विभिन्न गलियों व मार्गों से होकर गुजरा। पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के पुलिस टीम लिए प्रेरित किया। जनता से अपील की गई कि वह चुनाव के समय किसी भी असमाजिक तत्व के बहकावे में न आकर किसी प्रकार के लालच देने वालों की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौंकी या पुलिस कन्ट्रोल रूम में दें। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।
बिना किसी डर के करे मतदान
जिला में 2 मार्च को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जिला पुलिस द्वारा व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला पुलिस सक्ष्म है। जिला पुलिस द्वारा जिलाभर में 29 नाके लगाये गए हैं, जिनपर तैनात पुलिस कर्मचारी वाहनों की लगातार चैकिंग कर रहें हैं। इसके साथ-साथ जिला पुलिस की टीमें आरएएफ के साथ मिलकर फ्लैग मार्च कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि अवैध नशा, शराब आदि की चैकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस की तरफ से निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तैयार है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी डर, भय के मतदान में भाग लें तथा अपने मत का प्रयोग करें।