कुरुक्षेत्र, 18 फरवरी –कुरुक्षेत्र जिला भाजपा कार्यालय में आज निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय मीटिंग होने जा रही है. जिसमें प्रदेश के सभी मंत्री विधायक व मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस मीटिंग से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है जिसको जनता अब समझ चुकी है।
अंबाला में बदली गई प्रत्याशियों की सूची पर कहा ये
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने स्थानीय निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि भाजपा यह चुनाव लोकसभा व विधानसभा की तर्ज पर लड़ेगी. इसी के साथ उन्होंने चुनाव प्रचार में बड़े नेताओं के आने पर भी संभावना जताई। उन्होंने कहा कि यह चुनाव 10 दिन का है और जरूरत पड़ने पर अगर किसी प्रत्याशी को किसी बड़े नेता द्वारा चुनाव प्रचार की जरूरत महसूस होगी तो बड़े नेता चुनाव प्रचार में जरूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है जिससे विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।