अम्बाला, 17 फरवरी – अंबाला छावनी निकाय चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज अपने 32 प्रत्याशियों का नामांकन करवाने के लिए पहुंचे थे ,विज ने इस दौरान जहां जीत का विकटरी साइन बना कर अपने सभी प्रत्याशियों की जीत को आश्वासत किया.वहीं अनिल विज ने हमेशा की तरह अपने दुश्मनों को मंच से ही निशाना साधा।विज ने कहा ” तूफ़ानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफ़ान हूं, हमसे टकराने वालों के लिए उनके खातमे का पैगाम हूं, उनके खात्मे का पैगाम हूं।
32 उम्मीदवारों के साथ पहुंचे अनिल विज
हरियाणा में नगर निगम और नगर पालिकाओं के चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां जोर-शोर से उसकी तैयारीयों में लगी हुई है।अंबाला में भी आज नगर पालिका के चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन था।अंबाला छावनी में 32 वार्डो का चुनाव है जिसके लिए आज बीजेपी के 32 पार्षद एक जगह इकट्ठे हुए जहां पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शिरकत की और सैकड़ो की संख्या में इकट्ठे हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।इस दौरान विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा की मोदी देश का चौहतरफ़ा विकास कर रहे है और हमें ऐसे ही अंबाला छावनी का विकास करना है। विज ने कहा की अंबाला छावनी में विकास के रथ के लिए मुझे 32 घोड़ों की आवश्यकता थी जो आज 32 उम्मीदवारों के रूप में मुझे मिल गए है। विज ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और फिर अपने सभी 32 कार्यकर्त्ताओं के साथ विक्ट्री साइन बनाते हुए एसडीम कार्यालय गए जहाँ सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा।
अनिल विज ने एक बारी फिर अपने चुनाव का दर्द दोहराया और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि खेल खेलने वाले खेल खेलेंगे,लेकिन तुम्हें इस खेल में नहीं फंसना और पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बनकर काम करो किसी भी परेशानी से लड़ने के लिए मैं खड़ा हूं।