Home Haryana असंध के बदराला गांव के पास नील गाय के कार से...

असंध के बदराला गांव के पास नील गाय के कार से टकराने से दो चिकित्सको की मौत

85
0
करनाल,15 फरवरी – अचानक कार के आगे  नील गाय आने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.जिसमें 2 चिकित्सकों की मौ.त हो जाने से परिवार में मातम पसर गया।कार में सवार 3 अन्य चिकित्सक भी हुए बुरी तरह से घायल हो गए।कार के सामने आई अचानक नीलगाय शीशा तोड़कर कार के ऊपर उछल कर गिर गई।देर शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए हंसी जाते वक्त जींद – असंध के  बदराला गांव  के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने दोनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है।
मृतक डॉक्टर मोहित के परिजन सिदार्थ सैनी ने बताया एक शादी समारोह में शामिल होने अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे, लेकिन देर शाम को दुर्घटना हुई समानें से नील गाय आने से हादसा हुआ है।नील गाय कार के ऊपर गिर गई। जिसके बाद एक डॉक्टर साथी की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और तीन अन्य चिकित्सक घायल हो गए, हादसे के बाद पूरा परिवार भिखर गया है।
पुलिस जांच कर्मचारी धर्मबीर का कहना ये 
पुलिस जांच कर्मचारी धर्मबीर ने बताया  कि चिकित्सकों की एक टीम शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थी।रास्ते मे नील गाय के साथ टकराव से दुर्घटना हो गई।यह घटना स्थल असंध से तकरीबन चार किलोमीटर आगे है। एक डॉक्टर की मौके पर मौत हो गई है जबकी दूसरे डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य डॉक्टर और कार चालक भी घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। मृतक डॉक्टरों में मोहित सैनी पिपली के पास गांव बीड मथाना के रहने वाले है , जबकी दूसरे  डॉक्टर विजय पाल रोहतक के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here