फरीदाबाद, 15 फरवरी –हरियाणा के जिले फरीदाबाद का बादशाह सिविल अस्पताल इन दिनों लूट का अड्डा बनता जा रहा है,जहां पर न केवल इलाज के नाम पर ऑपरेशन करने के नाम पर हजारों हजार रुपए वसूले जाते हैं बल्कि झगड़े में घायल व्यक्तियों से भी एमएलसी कटाने के नाम पर हजारों हजार रुपए की वसूली की जाती है । जहां पर एक झगड़े में घायल व्यक्ति से एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने MLC काटने और इलाज के नाम पर 28000 रुपए ऐंठ लिए।
बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटर ने MLC काटने और इलाज के नाम पर 28000 रुपए ऐंठ लिए। फरीदाबाद के सेक्टर 24 में रहने वाले घायल व्यक्ति आशुतोष झा ने बताया की बीते 13 तारीख की शाम को झगड़े में घायल आशुतोष झा बादशाह खान सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एमएलसी कटाने के लिए पहुंचे थे जिसका अशोक लंबा नाम के एक व्यक्ति के साथ जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था और उसे अस्पताल में पहुंच कर भी जान से मारने की धमकी दी थी । घायल को काफी गंभीर चोटे थी चोटें होने के चलते हुए बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था जहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज और चोटें कार्ड पर लिखकर 40 नंबर खिड़की से पैसे की पर्ची कटवाने के लिए भेजा था ।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वहां पर बैठे एक टिंकू शर्मा नाम के ऑपरेटर ने उनसे MLC और इलाज के नाम पर 28000 रुपए लिए पीड़ित व्यक्ति आशुतोष झा ने बताया कि 10000 उसने मनमोहन के नाम के व्यक्ति के फोन पे पर डलवाए थे और 18000 रुपए कैश लिए थे लेकिन जब उन्हें अगले दिन पता चला की MLC काटने के लिए केवल सरकारी फीस ढाई सौ पर ली जाती है तब जाकर उन्होंने इसकी शिकायत तीन नंबर पुलिस चौकी में की है और मांग की है कि इलाज और एमएलसी काटने के नाम पर 28000 रुपए ठगने वाले टिंकू के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि कोई और इसका शिकार न बनने पाए क्योंकि यहां पर गरीब आदमी अपना इलाज और मेडिकल कराने के लिए आते हैं कि। आशुतोष झा ने बताया की इस पूरे खेल में कहीं ना कहीं डॉक्टर और अन्य स्टाफ भी शामिल है जिसकी जांच होनी चाहिए।