करनाल,5 अक्टूबर –करनाल में सभी पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग ठीक 7 बजे शुरू हो गई। सुबह से ही लोग अपना मत डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। देखते ही देखते कतारें लंबी होनी शुरू हो गई। वही मतदान करने वालों में विकलांग, बुजुर्ग और पहली बार वोट डालने वालों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। वह भी मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उनका कहना था कि वोट डालना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और इसके माध्यम से ही हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं।
वोट डालने आए मतदाताओं ने कही मन की बात
बातचीत में कई लोगो ने पिछली सरकार को जुमलेबाजी व शासन नही कुशासन की सरकार बताया तो कई लोगो ने पिछली सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी विकास की गंगा बहाई है और आगे भी काम होंगे। क्योंकि केंद्र और प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार होने से विकास ज्यादा हो सकता है।पहली बार अपने मत का प्रयोग करने पहुंची युवा लड़की ने दूसरे युवाओं में वोट डालने की अपील करते कहा कि युवाओं सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। देश मे बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा काफी पैसा खर्च कर बाहर के देशों की तरफ पलायन कर रहे है, सरकारें इनकी ओर ध्यान दें, नई शिक्षा नीतियों को लागू करें जिससे विद्यार्थियों को फायदा मिले।बातचीत में बुजुर्गो ने बताया कि जनहित के मुद्दे प्रभावी है, महंगाई, बेरोजगारी ,सड़को की अच्छी हालत इन सबको लेकर आने वाली सरकार व्यवस्थित करें। बुजुर्ग महिला ने भावुक होते हुए कहा देश मे रोजगार नही है,बच्चे अपने माता पिता को छोड़ दूसरे देशों में जा रहे है, पीछे परिवार में माता पिता अकेले रहते है।
करनाल में कुल वोटर 12 लाख 3495
गौरतलब है कि करनाल में कुल वोटर 12 लाख 3495 हैं। यहां कुल 1185 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। करनाल जिला में 55 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें करनाल विधानसभा सीट पर 12 घरौंडा में 8 नीलोखेड़ी में 15 इंद्री में 6 और असंध में 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।