Home Haryana दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची विनेश फोगाट हुआ.. भव्य स्वागत, आंखों से छलका दर्द

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची विनेश फोगाट हुआ.. भव्य स्वागत, आंखों से छलका दर्द

21
0

17 अगस्त, (दिल्ली)-भारत का सर ऊंचा करने वाली महिला खिलाड़ी विनेश फोगाट ओलंपिक्स में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद भारत वापिस पहुंची जिसके बाद बहुत ही धूम धाम के साथ उनका स्वागत किया। आपको बता दे की विनेश ने ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंच कर स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला लड़ना था लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था और उनका दर्द ये एलान होने के बाद सामने दिखा और वो फूट फूट के रोने लगी ।

 

 

दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी एयरपोर्ट पर पहुंचे

भारत लौटी विनेश के स्वागत के लिए उनके फैंस ने ढोल नगाड़े बजाके जशन मनाया। उनके स्वागत में सांसद दीपेंद्र हुड्डा,पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी एयरपोर्ट पर नजर आए और उनके स्वागत में उन्होंने पूरा जशन मनाया। विनेश फोगाट एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो देशवासियों का प्यार पाकर वो इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों में आंसू देखे गए. विनेश फोगाट पूरे भारत के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं. वो ओलंपिक्स की रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं. दुर्भाग्यवश फाइनल मुकाबले से पूर्व उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके कारण उन्हें डिसक्वालीफाई होने पड़ा. जब मामला CAS में पहुंचा तो कई दिनों के इंतज़ार के बाद उनकी सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील को खारिज कर दिया गया था। जिसके चलते पूरे देश में नाराज़गी देखने को भी मिली ।

Previous articleपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद कर भावुक हुए अनिल विज
Next articleचुनाव की तारीख पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा का CM पर करारा वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here