5 अगस्त ,यमुनानगर : हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान ने जगाधरी मैं एक निजी पैलेस में विशाल जनसभा को संबोधित किया। चौधरी अकरम खान ने अपने टिकट के पक्का होने का दावा किया है साथ ही हुड्डा गुट के नेता पर कटाक्ष भी किया. हरियाणा में चुनावी शोर तेज हो गया है। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। नेताओं ने ग्राउंड पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है।
हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान ने एक निजी पैलेस में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्हें सुनने के लिए और उनका हौसला बढ़ाने के लिए भारी संख्या में वर्कों का हुजूम उमड़ा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान ने कहा कि इस बार टिकट भी मेरा और जीत भी मेरी होगी। उन्होंने हुड्डा गुट के नेता चौधरी आदर्श पाल पर तंज करते हुए कहा कि टिकट के लिए दावे सभी करते हैं लेकिन सर्वे में कि मैं आगे चल रहा हूं और टिकट भी मेरा होगा। प्रोडक्ट स्पीकर ने जगाधरी विधानसभा में अवैध माइनिंग का मसला एक बार फिर उठाया उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल ये है कि अवैध माइनिंग कौन और किसके इशारे पर हो रही है। आपको बता दे भूपेंद्र हुड्डा गुट के नेता आदर्श पाल भी टिकट के लिए की जान से मेहनत कर रहे हैं अब देखना होगा टिकट किस से मिलती है और जीत किसी नसीब होती है।