Home Haryana पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान का दावा… टिकट भी मेरी, जीत...

पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान का दावा… टिकट भी मेरी, जीत भी मेरी

21
0
5 अगस्त ,यमुनानगर : हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान ने जगाधरी मैं एक निजी पैलेस में विशाल जनसभा को संबोधित किया। चौधरी अकरम खान ने अपने टिकट के पक्का होने का दावा किया है साथ ही हुड्डा गुट के नेता पर कटाक्ष भी किया. हरियाणा में चुनावी शोर तेज हो गया है। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। नेताओं ने ग्राउंड पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है।
हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान ने एक निजी पैलेस में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्हें सुनने के लिए और उनका हौसला बढ़ाने के लिए भारी संख्या में वर्कों का हुजूम उमड़ा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान ने कहा कि इस बार टिकट भी मेरा और जीत भी मेरी होगी। उन्होंने हुड्डा गुट के नेता चौधरी आदर्श पाल पर तंज करते हुए कहा कि टिकट के लिए दावे सभी करते हैं लेकिन सर्वे में कि मैं आगे चल रहा हूं और टिकट भी मेरा होगा। प्रोडक्ट स्पीकर ने जगाधरी विधानसभा में अवैध माइनिंग का मसला एक बार फिर उठाया उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल ये है कि अवैध माइनिंग कौन और किसके इशारे पर हो रही है। आपको बता दे भूपेंद्र हुड्डा गुट के नेता आदर्श पाल भी टिकट के लिए की जान से मेहनत कर रहे हैं अब देखना होगा टिकट किस से मिलती है और जीत किसी नसीब होती है।
Previous articleहरियाणा की बेटी रीना भट्टी ने 7134 मीटर उंची लैनिन चौटी पर लहराया भारत देश का झंडा
Next articleमुख्यमंत्री का प्रदेश के किसानों को नायाब तोहफा.. प्रदेश में आबियाना खत्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here