Home Haryana केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पहुंचे भाजपा कार्यालय कार्यकर्ताओं से...

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पहुंचे भाजपा कार्यालय कार्यकर्ताओं से की मुलाकात की

104
0
करनाल : चन्द्रिका ( TSN)-केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज करनाल पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । उन्होंने कहा कि अभी 12 अगस्त तक लोकसभा सेशन चलेंगे उसके बाद करनाल लोकसभा की बाकी बची पांच विधानसभाओं में जनसंवाद का कार्यक्रम किया जाएगा और मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।ओलंपिक में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से मैडल जितने पर मनोहर लाल ने कहां कि खिलाड़ियों और जिन खिलाड़ियों को तराशने में उनके कोच व उनके परिवार के लोगों ने अपना योगदान दिया है मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं और अन्य खिलाड़ियों से भी उम्मीद करता हूँ कि वो भी मैडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें।
ईडी की रेड पर मनोहर लाल ने राहुल गांधी पर साधा  निशाना
ईडी की रेड वाले राहुल गांधी के ब्यान  पर मनोहरलाल ने कहा कि यह तो चोर की दाढ़ी में जब तिनका होता तो उनके मन मे पाप होता है, उसको पहले ही भय सताने लग जाता है।हो सकता है उनके मन की बात जब बाहर निकले गई तो जनता को पता चलेगी।विधानसभा चुनाव को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा के सभी पार्टियों अपना अपना अभियान चलाएगी लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टी का क्या करें जिसमें एक ही पार्टी में दो दो जगह उमंगे उठाती हैं, भगवान जाने आगे जाकर इनका क्या बनेगा
बिल्कुल पारदर्शिता से युवाओं को मिली  नौकरियां 
भर्ती रोको गैंग पर मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना चाहते हुए कहा कि अगर आप लोग पिछले 20 साल का इतिहास उठा कर देखेंगे कि कांग्रेस पार्टी के 10 साल के राज में जितनी भी भर्तियां हुई उसमें 11 भर्तियां कोर्ट ने रद्द की है, कोई भी भर्ती कांग्रेस ने खुद रद्द नही करवाई है। उनकी सारी गलतियां उजागर हुई है तो कोर्ट ने संज्ञान लिया है हमारे समय में जितनी भी भर्तियां हुई हैं एक-एक करके कोर्ट ने छानबीन की और उसके बाद क्लीयरेंस मिली है और अभी भी भर्तियों का कर्म जारी है। अभी तक डेढ़ लाख भर्तियां की जा चुकी हैं। हमने नौकरियों की भर्ती में किसी प्रकार का भी भेदभाव नहीं किया है। बिल्कुल पारदर्शिता से युवाओं को नौकरियां मिली हैं।
राहुल गांधी द्वारा जाती पूछे जाने वाले बयान पर मनोहर लाल ने कहा के यह पार्टी दो नावों में सवार होकर विरोधात्मक सवालों में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो यह कहते हैं की जाति पूछने का किसी को अधिकार नहीं है, दूसरी तरफ यह लोग कहते हैं की जाति अनुसार गणना करवाएंगे, ऐसे में अब पहले वाली बात ठीक है या यह बात ठीक है।
मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा के पार्टी द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी को नायब सैनी ने बखूबी नव निभाया है ,वे अच्छा काम कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here