करनाल : चन्द्रिका ( TSN)-करनाल के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नायब सैनी ने जहां कई राजनीतिक विषयों को लेकर वो अपनी राय रखते हुए नजर आए। उन्होंने कांग्रेस नेता राव दान सिंह के घर ईडी की रेड पर कहा कि कानून का अपना विषय है, जहां पर भी उनको लगा होगा वहां उन्होंने देखा होगा, ये उनका विषय है, हमारा विषय नहीं है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान के नायब सैनी के इंजन वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि इंजन मजबूत है ये , और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से हरियाणा में तीसरी बार सरकार बना रहे हैं , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ये एक ही थैले के चट्टे बट्टे हैं, ये दोनों मिले हुए हैं और दोनों झूठ बोलते हैं, झूठ का सहारा लेकर काम करते हैं।
दीपेंद्र की यात्रा पर बोले…मेरे 11 सवालों का जवाब दें
वहीं निर्दलीय विधायक नैन पाल रावत के समर्थन वापिस लेने की चर्चा पर सीएम ने कहा कि वो हमारे साथ हैं, किसने कहा है, वो हमारे साथ हैं। राव दान के घर Ed की रेड पर कहा कि वो स्वतंत्र एजेंसी है, वो कई चीज का ध्यान रखती, जहां पर भी उनको लगा होगा, वो गए होंगे। सतलुज का पानी हिमाचल के रास्ते हरियाणा लाने की कवायद पर कहा कि हरियाणा में पानी की आवश्कता है, लाखों एकड़ भूमि उस पानी का इंतजार कर रही है, विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग आ जाते हैं, वादा भी करते हैं, वहां जाकर मुकर जाते हैं, दो दो चेहरे दिखाई देते हैं, हरियाणा के लोग अभी समझ रहे हैं, किसान को पानी की आवश्कता , और हम हमारा इसके ऊपर एक मत है, हम उनसे भी अपील करेंगे कि पानी दी। दीपेंद्र हुड्डा की यात्रा हिसाब दो पर बोलते हुए कहा कि मैंने दीपेंद्र हुड्डा से 11 सवाल किए , उनका उत्तर दें , कहीं तो दें , गांव में दें, घर में दें, होटल में दें , साथ ही उन्होंने कहा कि उनको अपने कार्यकाल का समय याद करना चाहिए, कई अत्याचार उनके शासनकाल में हुए हैं, उनके कार्यकाल में एफआईआर दर्ज नहीं होती थी, अब महिलाओं के साथ खाना खाने से कुछ नहीं होता, जब चिड़िया चुग गई खेत । अमित शाह के साथ मीटिंग पर सीएम बोले कि कांग्रेस जो भ्रमक प्रचार कर रही है, हिसाब मांगों, हम गांव गांव , पंचायत में हिसाब देंगे। वो 11 सवाल जो किए हैं उसका जवाब दें, फिर मैं और पूछूंगा।
वहीं अग्निवीर पर बोलते हुए कहा कि लोग इसको समझ रहे हैं पर विपक्ष नहीं समझ रहा है, 2024 के चुनाव के बाद इनको भी समझ में आ जाएगी। बहराल आगे भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर जारी रहेगा।