करनाल : चन्द्रिका (TSN)-विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है.आज करनाल में इनेलो ने जिला कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की, बैठक में अभय सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा के साथ जिला इनेलो के कार्यकर्ता भी पहुंचे। जिला कार्यकर्ता मीटिंग में इनेलो नेताओ ने लोकसभा चुनाव में हार की वजह बताई और कार्यकर्ताओ को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही.
अपने सम्बोधन में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह नही चाहते थे इनेलो INDIA गठबंधन का हिस्सा बने. उन्होंने कहा अगर इनेलो INDIA गठबंधन का हिस्सा होता तो 10 की 10 लोकसभा सीटे हम जीतते बीजेपी हारती. अभय चौटाला ने यह भी कहा लोगो का आज भी विश्वास इनेलो के साथ है क्योंकि बीजेपी हो या कांग्रेस जनता इनसे परेशान है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में लोग देवी लाल की नीतियो को आगे बढ़ाएंगे और इनेलो का साथ देगे.