Home Ambala रेल रोको आंदोलन के चलते अम्बाला के व्यापारी परेशान… बोले करोड़ों...

रेल रोको आंदोलन के चलते अम्बाला के व्यापारी परेशान… बोले करोड़ों का हो रहा नुकसान, सरकार निकाले समाधान

77
0
अम्बाला : चन्द्रिका ( TSN)-साइंस इंडस्ट्री का हब कहे जाने वाला अंबाला इन दिनो नुकसान में है। अपनी मांगो को लेकर बीते 2 महीने से शंभू बॉर्डर और जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर पिछले कई दिनों से रेलवे ट्रैक पर किसान बैठे हैं. रेल प्रभावित होने की वजह से रॉ मैटेरियल न तो अम्बाला आ रहा है और उपकरण जा भी नही पा रहे हैं ।ऐसे में व्यपारियों ने सरकार से इस समस्या का जल्द समाधान निकालने की मांग की है ।
दरअसल अंबाला  से न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी उपकरणों की सप्लाई की जाती है, लेकिन ट्रैन प्रभावित होने से आम लोगों के साथ व्यपारियों को भी  परेशानी हो रही है. अब तक उन्हे करोड़ो का नुकसान हो गया है। व्यापारियों की माने तो अगर जल्द रास्ते ना खुले तो नुकसान की भुगताई भी मुश्किल हो जाएगी। गौरतलब है कि अपनी मांगो को लेकर बीते 2 महीने से शंभू बॉर्डर और जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर पिछले कई दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. व्यापारियों ने सरकार से जल्द रास्ते खुलवाने की मांग की है।व्यापारियों का कहना है अंबाला की साइंस इंडस्ट्री में लगभग 1000 व्यापारी होगे और सभी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here