हरियाणा : चन्द्रिका ( TSN)- भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। यह कहना है कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री चित्रा सरवारा का। इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की ह*त्या पर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने पुलिस को बद*माशों को पकड़ने की बजाए, बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए व खुद की सुरक्षा में लगा रखा है। विपक्ष बार-बार प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को चेता चुका है, लेकिन फिर भी मौजूदा सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि इससे पहले भी बद*माशों ने विधायकों को अपना निशाना बनाया था,उन्हें जान से मा*रने की ध*मकी दी और फि*रौती मांगी। चंद दिन पहले ही गोहाना के मातूराम हलवाई के यहां फाय*रिंग और फि*रौती मांगने की वारदात हुई, इसके साथ ही अम्बाला छावनी की मोटर मार्किट में भी फाय*रिंग का मामला सामने आया है। उसके बाद सांपला में बद*माशी का बेखौफ तांडव देखने को मिला। चित्रा सरवारा ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवारजनों को ये कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने हमले में घा*यल हुए सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।