अंबाला(TSN): नए साल की शुरआत से हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ने लग गए है। अंबाला में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिया है जिले में कोरोना के कुल 4 एक्टिव केस है जिनमें से 2 हाल ही में विदेश से आए थे इसके बाद से डॉक्टरों की विदेश से आने वालों पर पैनी नजर बनी हुई है।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कोविड के नोडल अधिकारी सुनील हरी ने बताया कि अंबाला जिले में कोरोना के कुल चार मरीज है जिनमें से दो लोग विदेश से आए थे और यह दोनों अंबाला शहर के रहने वाले हैं। सुनील हरी ने बताया की इन मामलों के साथ ही एक 76 वर्षीय बुजुर्ग प्राइवेट अस्पताल में एडमिट है और नारायणगढ़ की रहने वाली महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले सभी लोगों पर नजर बनी हुई है और हर एक के कॉविड टेस्ट भी करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया की कोविड से निपटने के लिए हर प्रकार की तैयारी पूरी है।