हरियाणा ( TSN)- पलवल, निरोगी हरियाणा योजना के पलवल जिला के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के अनुसार पलवल के नागरिक अस्पताल में गरीब एंव आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का फ्री में हेल्थ चेकअप किया जाता है। चेकअप के दौरान किसी भी व्यक्ति के शरीर में कोई भी बीमारी पाई जाती है तो सरकार की तरफ से मुफ्त में इलाज करवाया जाता है।
नागरिक अस्पताल पलवल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर अजय माम ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सभी सदस्यों को बिल्कुल मुफ्त में हेल्थ की जांच करके उसका इलाज करना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने निरोगी हरियाणा योजना को टोटल 6 चरण में बांट दिया है, ताकि राज्य के सभी पात्र लोगों को इसका लाभ देने में आसानी हो। योजना के अनुसार हर आयु वर्ग का स्लैब तैयार किया गया है, जो पात्र इस योजना का लाभ लेंगे उन्हें एक ओपीडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। हर आयु वर्ग का ओपीडी कार्ड अलग अलग रंग का होगा। इस स्कीम के तहत नागरिकों को आंख, दांत, संपूर्ण सामान्य शारीरिक जांच और शारीरिक माप ऊंचाई, वजन, पल्स, बीपी की जांच की जाएगी। इस योजना के लाभार्थियों को लैब टेस्ट डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाएगा। लाभार्थी को टेस्ट के बाद अगले दो दिनों के भीतर रिपोर्ट दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह स्कीम गरीब लोगों के लिए मददगार साबित होगी। स्कीम के तहत पलवल जिला के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को भी जोड़ा गया है। पलवल के नागरिक अस्पताल में एक नंबर खिडक़ी पर काउंटर बनाया गया है लाभार्थी योजना के संबंध में जानकारी हांसिल कर योजना का लाभ उठा सकते है।
उप सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वरी ने बताया कि निरोगी हरियाणा योजना सरकार की एक अच्छी स्कीम है, जिसके तहत गरीब परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंनें कहा कि अधिक से अधिक लाभार्थीयों को इस योजना का लाभ उठना चाहिए।