Home Ambala हरियाणा के बुनियाद केद्रों पर लगेंगे Internet Broadband Connection, छात्रों को मिलेगी...

हरियाणा के बुनियाद केद्रों पर लगेंगे Internet Broadband Connection, छात्रों को मिलेगी राहत

116
0

अंबाला (एकता): हरियाणा के 52 बुनियाद केद्रों पर इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगेंगे। बता दें कि इस ब्रॉडबैंड कनेक्शन से विद्यार्थियों को भी काफी फायदा होगा। मीडिया सूत्रों के अनुसार हर केंद्र को 15 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। कई जगह पर कनेक्शन लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि 7 अगस्त से बुनियाद सेंटर में क्लासें शुरू होगी। जितने लेक्चर स्कूल और कॉलेजों में लगाए जाते हैं, उतने ही बुनियाद केंद्र पर पढ़ रहे छात्रों के लिए लगाए जाएंगे।

हरियाणा के 52 बुनियाद केद्रों पर इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाने के लिए 7.80 लाख खर्च होंगे। प्रदेश में काफी नए सेंटर बनाए गए हैं। अंबाला में 3, भिवानी 1, चरखी-दादरी 1, फरीदाबाद 2, फतेहाबाद 4, गुरग्राम 3, हिसार 3, झज्जर 2, जींद 3, कैथल 3, करनाल 3, कुरुक्षेत्र 3, महेंद्रगढ़ 2, नूंह 2, पलवल 1, पंचकुला 2, पानीपत 3, रेवाड़ी 3, रोहतक 3, सिरसा 1, सोनीपत 1, यमुनानगर 3 हैं।

पंजीकरण के बाद हाेती हैं परीक्षाएं

परीक्षा में चयन होने के बाद विद्यार्थियों व अभिभावकों की काउंसिलिंग होती है। इन केंद्रों पर विद्यार्थी आईआईटी, यूपीएससी, नीट और एसएससी समेत अन्य प्रतियाेगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here