नूंह (एकता): नूंह वि#वाद पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नूंह में स्थिति अभी नियंत्रण में है। मीडिया सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी है शांति बहाल करना। वहीं दूसरी जिम्मेदारी आरोपियों पर कार्यवाही की है। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
बताया जा रहा है कि नूंह वि+वाद को काफी प्लानिंग से अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा पहले भी नूंह में निकलती रही है, तब ऐसी घट#ना कभी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने नूंह के हालात को एक दिन में कंट्रोल किया। कोई अधिकारी भी इस मामले में संलिप्त पाया गया तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।