Home Haryana जानिए नूंह वि+वाद पर क्या बोले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

जानिए नूंह वि+वाद पर क्या बोले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

141
0

नूंह (एकता): नूंह वि#वाद पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नूंह में स्थिति अभी नियंत्रण में है। मीडिया सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी है शांति बहाल करना। वहीं दूसरी जिम्मेदारी आरोपियों पर कार्यवाही की है। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।

बताया जा रहा है कि नूंह वि+वाद को काफी प्लानिंग से अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा पहले भी नूंह में निकलती रही है, तब ऐसी घट#ना कभी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने नूंह के हालात को एक दिन में कंट्रोल किया। कोई अधिकारी भी इस मामले में संलिप्त पाया गया तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleनूंह वि#वाद के बाद अनिल विज का सामने आया बड़ा बयान, छावनी में त+ब्दील हुआ पूरा इलाका
Next articleनूंह वि+वाद के बाद खुद फील्ड में उतरे IPS बी सतीश बालन, खुले में पेट्रोल-डीजल बेचने पर पा#बंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here