फरीदाबाद (अंकुर कपूर): हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है, जहां तिगांव गांव में मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को कुचल डाला। मीडिया सूत्रों के अनुसार बच्चे की मौके पर हुई मौत से ग्रामीणों में भारी रोष पनपा हुआ है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 14 वर्षीय बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहीं हादसे की छानबीन की जा रही है।