हरियाणा (एकता): दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आप पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर रविवार सुबह सीबीआई मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह व आप नेत्री चित्रा सरवारा ने इसको लेकर विरोध किया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में दिल्ली के पीरागढ़ी चौक पर प्रदर्शन किया गया, जहां दिल्ली पुलिस ने कई आम आदमी पार्टी के नेताओ को हिरासत में लिया। इस अवसर पर जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। दिल्ली में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।