Home Entertainment ‘Disco Dancer’ The Musical event में इस अंदाज में पहुंची Urfi Javed,...

‘Disco Dancer’ The Musical event में इस अंदाज में पहुंची Urfi Javed, ओरी के साथ दिए पोज (देखें तस्वीरें)

172
0

हरियाण (एकता): टीवी एक्ट्रेस और फैशन मॉडल उर्फी जावेद इस समय दुनिया की सबसे बोल्ड मॉडल में से एक हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक बोल्ड अवतार में अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। वह अपने अनोखे अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनका हर अंदाज लोगों को हैरान कर देता है। सोशल मीडिया पर भले उर्फी जावेद को अजीबो-गरीब कपड़ों के लिए ट्रोल किया जाता हो लेकिन आज वो अपने फैशन स्टेटमेंट की वजह से सेलेब्रिटी बन गई हैं। वह कपड़ों पर कमेंट करने वालों की बोलती तक बंद कर देती हैं। वहीं हाल ही में फैशन मॉडल उर्फी जावेद एक बार फिर लाइमलाइट में हैं।

मीडिया सूत्रों के अनुसार उर्फी जावेद ‘डिस्को डांसर- द म्यूजिकल इवेंट’ में पहुंचीं। जिसे एक्टर सुनील शेट्टी ने होस्ट किया था। इस दौरान Urfi Javed ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिर पर ताज और गले में छिपकली वाला नेकलेस पहना हुआ था। खास बात यह है कि उर्फी के लुक को देख सभी पपाराजी उनकी तारीफ करने लगे। वहीं दूसरी तरफ उर्फी जावेद ने ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी के साथ कई पोज दिए। बता दें कि ओरी अकसर कई बॉलीवुड सितारों के साथ नजर आते हैं। इवेंट में ओरी काफी कूल अंदाज में पहुंचे। उनकी दोनों की तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

इस दौरान भीड़ में से एक यूजर ने Uorfi Javed को ‘छिपकली’ तक कह दिया। तभी अभिनेत्री भड़क उठी और उसने कहा कि आखिर किसने उसे छिपकली बोला। दरअसल वह मजाक में मीडिया वालों से हंसने लगी। तभी ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी ने उर्फी जावेद के साथ भी मजाक किया और कहने लगे कि ‘छिपकली छिपकली।’ वह रिलायंस कंपनी में स्पेशल प्रोडक्ट मैनेजर हैं।

ओरी ने खुद को सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर और सिंगर भी बताया था। बता दें कि ओरी की हर जगह काफी फैन फॉलोइंग हैं। हर स्टारकिड की पार्टी में वह लाइमलाइट होते दिखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here