पानीपत (एकता): पानीपत के गांव खुखराना में उस समय अफरातफरी मच गई, जब आम के पेड़ पर करीब 20 फुट ऊंचे लटके युवक के शव को नीचे उतरवाया गया। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
जानकारी के मुताबिक जब शव को नीचे उतारा गया तो युवक की बॉडी पर कीड़े लगे थे। जिससे चेहरे की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने आशंका जताई कि शव काफी दिनों पुराना है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर ही जंगल है, जिसमें गांव के लोग जाते-आते रहते हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।