अंबाला (अंकुर कपूर): हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला के नागरिक अस्पताल में सोमवार को कोरोना मॉक ड्रिल का मुआयना किया। विज ने एमरजेंसी वार्ड से लेकर सभी वार्डो का मुआयना किया। ये मुआयना देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर किया गया। विज ने खुद अपने फोन से एम्बुलेंस व पुलिस सुरक्षा की गाड़ी 112 पर कॉल कर चेक किया कि ये सब कितने देर में पहुंचते हैं। जल्द ही सभी गाड़ियां समय से पहुंची जिससे अनिल विज ने राहत की सांस ली। बता दें कि विभाग के कुछ अधिकारी गब्बर के गुस्से का शिकार होने से बच गए।
आपको बता दें कि कोरोना के चलते राज्य सरकारों ने भी इसके बचाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उसी कड़ी में पूरे देश में आज स्वास्थ्य विभाग में मॉक ड्रिल हो रही है। अस्पताल प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। अस्पताल के पीएमओ राकेश सेहल ने कहा कि जो किसी भी सामान की कमी थी, वो सब स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में है, जिसे जल्दी पूरा करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट को भी चेक किया जिससे वे संतुष्ट नजर आए।