नई दिल्ली (एकता): केंद्र सरकार के तुगलकी फरमान से किसानों में रोष पनपा हुआ है। जिसके चलते डॉक्टर सुशील गुप्ता राज्यसभा सांसद (आप पार्टी) केंद्र सरकार के फैसले से भड़क उठे हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार सांसद गुप्ता ने खुलासा किया कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। उन्होंने एक ऐसा आदेश पारित किया है जिसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए से मिलने वाली 7% की सब्सिडी पर रोक लग जाएगी। सरकार ने जो सब्सिडी दी थी उसमें से 3% की सब्सिडी बैंकों से रिकवर करने के लिए कहा गया है। जिसके चलते किसानों में रोष है।
इस आदेश से किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ जाएगा। हरियाणा के 2 जिले झज्जर और रोहतक में पंजाब नेशनल बैंक के अंदर जो 550 अकाउंट्स किसानों के हैं उनमें उनसे अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा पैसे किसानों से लिए गए हैं। आगे आप खुद समझदार हैं। आप सोच सकते हैं कि बाकी जिलों की तहसीलों में क्या हो रहा है। सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर प्रधानमंत्री वित्त मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग करेंगे।