Home Crime NIA ने फिर कुख्यात गैंगस्टर काला राणा के घर दी दस्तक, प्रॉपर्टी...

NIA ने फिर कुख्यात गैंगस्टर काला राणा के घर दी दस्तक, प्रॉपर्टी अटैच का नोटिस बोर्ड लगाया

185
0

अंबाला (अंकुर कपूर): एनआईए ने देशभर के कुख्यात गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए अटैक जारी किया है। बता दें कि यमुनानगर में मंगलवार एक बार फिर एनआईए गैंगस्टर काला राणा के घर दस्तक दी। साथ ही एनआईए द्वारा गैंगस्टर काला राणा पर दर्ज किए गए मामले में अब प्रॉपर्टी अटैच की कार्रवाई की गई है। एनआईए की टीम के साथ यमुनानगर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और प्रॉपर्टी अटैच का नोटिस का पोस्टर और बोर्ड लगाया गया।

इस कार्रवाई में उसके घर के बाहर नोटिस चिपकाया और प्रॉपर्टी अटैच का बोर्ड लगाया गया है। इस नोटिस के अनुसार अब इस प्रॉपर्टी को बेचा नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि एनआईए द्वारा ही जो मामला दर्ज किया गया था। उसी मामले में अब यह प्रॉपर्टी अटैच की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर काला राणा और उनके पिता जोगिंदर राणा और काला राणा का भाई जेल में बंद है।

एनआईए द्वारा यमुनानगर पुलिस के साथ आज ये प्रॉपर्टी अटैच की कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी एनआईए की टीम तीन बार यमुनानगर में रेड कर चुकी है। काला राणा पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here