Home Accident रेवाड़ी में बड़ा हादसा: हुड्डा ग्राउंड में चल रहे लंदन ब्रिज फन...

रेवाड़ी में बड़ा हादसा: हुड्डा ग्राउंड में चल रहे लंदन ब्रिज फन मेले का झूला टूटा, मची अफरातफरी

179
0

रेवाड़ी (अंकुर कपूर): रेवाड़ी के हुड्डा ग्राउंड में चल रहे लंदन ब्रिज फन फेयर मेले में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक झूला टूटकर नीचे गिरा। जिससे बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि झूले के टूटते ही मेले में अफरातफरी मच गई। चारों तरफ जैसे भूकंप आ गया हो।

जानकारी के मुताबिक झूला टूटने के कारण तीन लोग उसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। वहीं घायल के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

प्रशासन की तरफ से ना तो कोई एंबुलेंस वहां मौजूद थी और ना ही मेले में खामियों को पहले देखा गया। फिलहाल इस मेले को बंद करवा दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि फन फेयर मेले में झूला टूटने की घटना हुई है जिसमें 3 लोग घायल है। फिलहाल जांच की जा रही है और जांच में जो कि आरोपी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here