Home Crime सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मोनू डागर को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट...

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मोनू डागर को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया

178
0

रोहतक (अंकुर कपूर): कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से संबंध रखने वाले आरोपी मोनू डागर को पंजाब जेल से रोहतक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया। मोनू डागर पर 2 दिन पहले रोहतक जिले के खेड़ी साध गांव में ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान व मुंशी पर फायरिंग करवाने का आरोप है। पुलिस ने मोनू डागर समेत तीन और आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जो रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि कुख्यात बदमाश आसपास के इलाके में भोले-भाले युवकों को बहकाते हैं और उन्हें अपनी गैंग में शामिल करते हैं।

 

दूसरी ओर पुलिस अधिकारी अनीश कुमार ने बताया कि मोनू डागर ने खेड़ी साध में हुई फायरिंग करवाई थी, क्योंकि मोनू डागर ट्रक यूनियन में 50% की हिस्सेदारी चाहता था। ट्रक यूनियन के प्रधान ने मना किया तो युवकों से कहकर फायरिंग करवा दी। उन्होंने बताया कि मोनू डागर के तार कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं और उन्हीं के नाम पर वह लोगों को धमकी देता है। उन्होंने कहा कि 5 दिन का रिमांड लिया गया है, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। गौरतलब है कि मोनू डागर पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद हैं, जिसे आज प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here