सिरसा (अंकुर कपूर): सिरसा में मंगलवार को धुंध की वजह से बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि धुंध के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक हादसे में दो स्कूल वैन, दो गाड़ियों, एक प्राइवेट बस और दो मोटर साइकिल की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें 5 से 6 स्कूली बच्चों सहित कई लोग और भी घायल हैं।
हादसा सिरसा के गांव लहरावली ढाणी के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घायलों के बयान ले रही हैं। घायलों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।