अंबाला (अंकुर कपूर): अंबाला में एक बार फिर रिश्ते तार-तार होने का मामला सामने आया है। घर में सब्जी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बलि चढ़ गई। बता दें कि 3 दिसंबर को अंबाला शहर के मोती नगर निवासी कमल ने अपने घर में बनी नापसंद सब्जी को बदल कर दूसरी सब्जी बनाने की बात कही तो वो बात हाथा पाई में बदल गई। कमल के बेटे ने उसे और उसकी मां को डंडों से मारा।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को रात के समय सब्जी बदलने की बात पर अपनी बीवी पर हाथ उठाया तो मां के बचाव में उसके बेटे और बहू ने कमल और उसकी मां पर डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान उसकी पुत्रवधू ने 77 वर्षीय उसकी मां को गमले से मारा जिसकी वजह से उसे गहरी चोट लगी और इलाज के 8वें दिन महिला ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम चल रहा है और आशंका जताई जा रही हैं कि महिला की मौत हार्ट अटैक की वजह से भी हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस ने महिला के पोते को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पोते व उसकी पत्नी समेत 3 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।