जींद (एकता): हरियाणा के जींद में एक भयानक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां शनिवार सुबह जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर हवेली होटल के पास रोडवेज बस और ट्रक के बीच भयानक भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 50 यात्री घायल हो गए।
जिनमें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन डॉक्टरों ने 20 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर डीसी व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वहीं हादसे के कारणों की जांच चल रही है।