Home Haryana हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भैरों मंदिर हुए नतमस्तक, जानिए क्या...

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भैरों मंदिर हुए नतमस्तक, जानिए क्या की बड़ी घोषण

126
0

अंबाला (अंकुर कपूर): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बुधवार को अष्टमी पर भैरों मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पहुंचकर पहले माथा टेका और फिर मंदिर में चल रहे हवन कुंड में आहुति डालकर भैरव नाथ का आशीर्वाद लिया। वही मंदिर कमेटी के सदस्य ने कहा कि भैरव अष्टमी के उपलक्ष में 15 तारीख को शोभा यात्रा निकाली गई।

आज मंदिर परिसर में सात गुंडी हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शिरकत की और हवन में पूर्ण आहुति डालकर हवन का समापन किया। वहीं उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने मंदिर के विकास के लिए मंदिर की धर्मशाला के लिए 25 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है, जिसके लिए पूरी कमेटी उन का तहे दिल से धन्यवाद करती है।

कमेटी के प्रधान सुरेंद्र बिंद्रा ने भी इस मौके पर मीडिया को आज के प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी समाज का हमें सहयोग मिला है। वहीं उन्होंने कहा कि आज 12 बजे विशाल भंडारे का भी आयोजन मंदिर कमेटी की तरफ से किया जा रहा है जो शाम तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here