Home Haryana कच्चे मकान का मलबा गिरा, नाना-नानी के पास रहने वाले 7 साल...

कच्चे मकान का मलबा गिरा, नाना-नानी के पास रहने वाले 7 साल के अमान की मौ.त, 3 बच्चे जख्मी

85
0
यमुनानगर, 14 दिसम्बर —यमुनानगर जिले के बुढ़िया गांव में बच्चों के साथ खेलते समय एक बड़ा हादसा हो गया। घर का कच्चा मकान अचानक से ढह गया जिसमें 8 साल के अमान की मौके पर ही मौ.त हो गई जबकि तीन बच्चों को हल्की चोटे आई है जिनको यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। सभी चारों बच्चों की उम्र 7 से 8 साल बताई जा रही है।
बताया यह भी जा रहा है कि जिस बच्चे की मौत हुई है वह अपना नाना नानी के घर रहता था और उसके माता-पिता गोवा में काम करते हैं। हर रोज की तरह सभी बच्च मएक साथ खेल रहे थे अचानक से कच्चे मकान का बीम गिर गया जिससे वह दब गया हालांकि तीन बच्चों की जान तो बच गई लेकिन वह भी जख्मी हो गए हैं। घायल मासूम के पिता साजिद ने बताया कि सभी बच्चे खेल रहे थे कच्चे मकान की छत लटकी थी अचानक से इन बच्चों के ऊपर गिर गई जिसमें एक बच्चे की तो ऑन द स्पॉट मौत हो गई जबकि तीन को चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही बुढ़िया थाना प्रभारी नरसिंह समेत कई पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंची और घायल बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल भी गए । नरसिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि फ़क़ीरयान मोहल्ले में मकान की छत गिरने से कई बच्चे दब गए हैं जिसमें एक बच्चे की मौत भी हो गई है अब हम तीन बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए यहां पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि सभी की उम्र 7 से 8 साल है और इन तीनों बच्चों को काफी चोट भी आई है। फिलहाल पूरे गांव के लोग इस घटना पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते। इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है शुक्र है कि तीन बच्चों की जान बच गई है वरना यह हादसा और बड़ा हो सकता था। गोरतलब है कि यमुनानगर के ममीदी 2 दिसंबर को एक निर्माणधीन मकान भी गिर गया था जिसमें चार मजदूर मलबे में दब गए थे जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी।कुल मिलाकर यमुनानगर में इस तरह का यह दूसरा बड़ा हादसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here