Home election पर्यवेक्षको की देखरेख में हुई पोलिंग पार्टियों की तीसरी एवं अंतिम रेंडमाईजेशन

पर्यवेक्षको की देखरेख में हुई पोलिंग पार्टियों की तीसरी एवं अंतिम रेंडमाईजेशन

74
0
4 अक्टूबर,  जींद—जींद, जुलाना, उचाना, नरवाना और सफीदों के जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रज़ा की देखरेख में पोलिंग पार्टियों की तीसरी व अंतिम रेंडमाईजेशन की गई। इस मौके पर विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता सहित सम्पन्न करवाने के लिए गहन्नता से विचार विमर्श किया और चुनाव संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया।
परवेक्षक विजेंद्र ने बताया की  सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम को अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण दें । सभी प्रकार के फार्म भरने का भी प्रशिक्षण दें ,ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आएं और चुनाव प्रक्रिया बेहतर ढंग से हो सकें। उन्होंने कहा कि माईक्रो ऑब्र्जवर और सैक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। अपने अधीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें, सभी सुविधाओं का जायजा लें और चुनाव प्रक्रिया को बखुबी जान लें। उन्होंने कहा कि आज हम सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग के अधीन है। आयोग की सभी हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाए। चुनाव में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाएं और निष्पक्ष रहते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखें। सभी सैक्टर मजिस्टे्रट मतदान के दिन अपने वाहन में बैल्ट यूनिट व ईवीएम मशीन अवश्य रखें ताकि किसी बूथ पर ईवीएम मशीन में खराबी आने पर बदला जा सकें और चुनाव प्रक्रिया लगातार जारी रह सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here