Home Rohtak कांग्रेस के दूसरे घोषणा पत्र पर बीजेपी संकल्प पत्र समिति के संयोजक...

कांग्रेस के दूसरे घोषणा पत्र पर बीजेपी संकल्प पत्र समिति के संयोजक ओमप्रकाश धनखड़ ने ली चुटकी

155
0
रोहतक,  28 सितम्बर :कांग्रेस के दूसरे घोषणा पत्र पर बीजेपी संकल्प पत्र समिति के संयोजक ओमप्रकाश धनखड़ ने चुटकी ली.उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के मामले में  कांग्रेस हार चुकी है.
धनखड़ ने कहा कि घोषणा पत्र के मामले में कांग्रेस ने एक सब्जी बनाई थी। इसमें स्वाद नहीं रहा इसलिए अब दोबारा सब्जी बनाई है। कांग्रेस के हाथ से बाजी निकल चुकी है। कांग्रेस कह रही थी हमने संकल्प पत्र की कॉपी कर लिया, समुद्र तालाब की कॉपी नहीं कर सकता। हमारे संकल्प पत्र में 234 मुद्दे हैं। यह वह कांग्रेस पार्टी है जो नसबंदी के मामले में पांच केस लाने पर प्रमोशन देने की बात करती थी। अगर हिम्मत है तो घोषणा  पत्र में बिना खर्ची बिना पर्ची रोजगार देना लिखना चाहिए था। पता नहीं यह लोग जन सेवा करने जा रहे हैं या फिर लूटने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here